संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन/सोनभद्र। यातायात माह में यातायात पुलिस पूरे महीने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने की कवायद करती नज़र आती है पर उसके बाद के महीनों में पुलिस के कवायद की धज्जियां उड़ाते दिखते है डग्गामार वाहन चालक। चोपन थानाक्षेत्र में सिंदुरिया से लेकर मारकुंडी और मारकुंडी से लेकर बग्घा नाला तक जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे वाहन चालक। थानाक्षेत्र में डग्गामार वाहन यात्रियों की जगह बड़े पैमाने पर सब्जी व अन्य सामान ढुलाई करते साफ देखी जा सकते है। जबकि वाहन पर कितना लोड निर्धारित होता है प्रशासन को बखूबी पता है। फिर भी निर्धारित वजन से कही ज्यादा के माल का ढुलाई बदस्तूर जारी है। निर्धारित यात्री से ज्यादा ठूस ठूस कर सवारियों के बैठाने का मानों चलन चल गया हो। इतना ही नहीं ऑटो के ऊपर भी वाहन चालक सवारियों को चंद पैसों की खातिर चढ़ा लेते है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ऑटो चालक को हिदायत देने पर उल्टे जबान लड़ाते साफ देखा जा सकता है। ऑटो चालक जबान लड़ाते हुए कहते है कि पुलिस की बेगारी और जगह- जगह पर तहबाजारी देना होता है। बड़े समाजसुधारक बने है तो आप पहले तहबाजारी वाली वसूली रोककर दिखाइए। तब हम सब यातायात नियमों का पालन करेंगे। बताते चले कि थानाक्षेत्र के कई मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में टेम्पों पुलिस की आखों के सामने चल रहे हैं। लेकिन होटल के पास खड़े और तीन सवारी मिलने पर चालान करके वाहवाही लूट ली जाती है और लेकिन ऐसी वाहवाही डग्गामार वाहनों के ऊपर भी कार्रवाई करके भी लूटी जा सकती है। जिले में कई ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है डग्गामार वाहनों के चलते जिसमे कईयों के घरों का चिराग भुझ चुका है। फिर भी प्रशासन डग्गामार वाहन चालकों पर शख्त क्यों नहीं होती, बड़ा सवाल बना हुआ है!।