संवाददाता – विशाल गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहां, टोला पौती पाथर में मंगलवार की दोपहर एक 19 वर्षीय युवती ने दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जरहां के टोला पौती पाथर निवासी बिहारी लाल की 19 वर्षीय पुत्री वंदना कई दिनों से परेशान रह रही थी मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर उसने घर से लगभग 500 मीटर दूर जाकर अपने दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटककर आत्म हत्या कर लिया । सूचना पाकर पहुंचे परिजनों मातम छा गया । मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पेड़ से उतरवाकर सायं हो जाने के कारण मोर्चरी में रखवा दिया ।