संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
बभनी सोनभद्र। आवेदक कुशल देव पाण्डेय पुत्र शिव देव पाण्डेय निवासी ग्राम चक चपकी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना बभनी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 17.07.2023 की रात्रि को मेरे घर से जेवरात व नगद रुपये की चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-76/2023 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक बभनी को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 19.09.2023 को थाना बभनी पुलिस द्वारा मुखबिर कि सूचना पर नधिरा तिराहे के पास से समय लगभग 08.30 बजे वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम नधिरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी की एक अदद सोने का नथिया, एक अदद चांदी का करधनी, दो अदद चांदी का पायल एवं 4100/- रूपया नगद बरामद कर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद सोने का नथिया ।
2.एक अदद चांदी का करधनी ।
3.दो अदद चांदी का पायल ।
4. नगद 4100/- रूपया ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
(1) मु0अ0सं0 76/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
(2) मु0अ0सं0 26/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
(3) मु0अ0सं0 64/2019 धारा 147, 148, 323, 427, 504, 506 भादवि, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 मु0 मेराज खां थाना बभनी सोनभद्र ।
2. का0 जयप्रकाश थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 जितेन्द्र कुमार थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।