विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।गाजीपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में शहीद हुए जवानों को सैनिक चौराहा पर इकट्ठा होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और जवानों पर जुल्म हो रहा है।एक कर्नल एक मेजर सहित एक सैनिक शहीद होने की सूचना आई पर सरकार के ऊपर किसी तरह की शिकन नहीं दिखती है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उधर जवान शहीद हो रहे हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने ऊपर फूलों की वर्षा करा रहे हैं। जिस समय हमारे जवान शहीद हो रहे थे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रविकांत राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेना के ऊपर राजनीति करते हुए देश से वोट लेने का काम करती है, लेकिन सेना के प्रोटेक्शन के लिए मौन धारण कर लेती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा, बटुक नारायण मिश्रा, चंद्रिका सिंह, हरिओम यादव, राम नगीना पांडे, आलोक यादव, सतीश उपाध्य, राकेश राय, अभिनव सिंह यादव, लालमोहर राम, सुधांशु पांडे, राघवेंद्र चतुर्वेदी, आशुतोष गुप्ता, राजेश उपाध्याय, डॉक्टर संगीता आदि नेता उपस्थित थे।