विंध्य ज्योति गाजीपुर शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज शहर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा, यूबीआई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बैंक में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस कप्तान ने बैंक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि बैंकों में कभी-कभी काफी भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में संदिग्ध लोगों की पहचान नहीं हो पाती है और वह घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।अग्निशमयन यंत्र चेक किए गए बैंक परिसर में अकारण किसी को भी आना सख्त मना है। अगर किसी पर संदेह होता है तो बैंक कर्मचारी नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचना जरूर दें। ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि बैंक के आसपास की दुकानों पर अकारण कुछ लोग मौजूद रहते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों के औचक निरिक्षण से हड़कम्प की स्थिति बनी रही। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्रों और बाहर खड़े वाहनों की भी चेकिंग की गाजीपुर में बैंकों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।