संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि न्यायालय तहसीलों में कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती हेतु टाइपिंग टेस्ट के लिए समिति का गठन जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में किया गया है, इसमें जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य नामित किये गये हैं। सेवा प्रदाता फर्म जे0 शार्प टेक्नोलाॅजी द्वारा 04 कम्प्यूटर आपरेटर के सापेक्ष 12 अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, जो 15 सितम्बर, 2023 को अपरान्ह 04.00 बजे कम्प्यूटर आपरेटर मैन पावर का कम्प्यूटर ज्ञान एवं टाइपिंग टेस्ट करना सुनिश्चित करेंगें।