संवाददाता-विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर जगह जगह विशाल एंव भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन होने वाला यह आयोजन क्षेत्र में कई वर्षों से जगह जगह भक्तबृंद हर्षोल्लास के साथ बनाते आ रहे है मंगलवार को बाजार के श्रीराम चौक के पंडाल में कढ़ी, चावल,बुंदिया और सब्जी के साथ सौकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। वहीं अजीरेश्वर धाम जरहा परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर, बेड़िया हनुमान मंदिर पुनर्वास, प्रथम सहित बिभिन्न स्थानों और कुछ लोगों ने अपने अपने घरों में धूमधाम से छठी कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को महाप्रसाद खिला कर पुण्य के भागीदार बने। इस अवसर पर आयोजित भजन कीर्तन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने उपस्थिति भीड़ के बीच समां बांध दिया।कार्यक्रम में बाल स्वरूप श्रीकृष्ण की सजाई गई झांकी की आरती पूजा पाठ और भोग लगाने के बाद शुरू हुए भंडारे में समूचे दिन भक्तों की भीड़ पहुँचती रही।इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह, लल्लन सिंह, विनोद गर्ग,जशवंत सिंह, रविन्द्र गुप्ता, गिरिजाशंकर पांडेय, जुगलकिशोर तिवारी, सीताराम शर्मा सहित बाजार के तमाम गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम में पुजारी और क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु भक्त बृंद उपस्थित थे।