संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। वन प्रभाग रेणुकूट के पिपरी रेंज क्षेत्र के खाड पत्थर स्थित वन भूमि पर निर्मित घर और झोपड़ी को हटा कर वन विभाग ने कब्जे में ले लिया।रेंजर पिपरी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि 2019 में हाईकोर्ट ने इसके लिए निर्देशित किया था साथ ही इस वर्ष जनवरी में एसडीएम ने सात लेखपालों की टीम के साथ पैमाइस कराई थी ।और पाया था कि गाटा संख्या 150ख स्थित 0.0120 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है ।
रेंजर ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले अमुक व्यक्ति को कई बार नोटिस जारी कर स्वयं कब्जा हटाने को कहा गया।पर कब्जा नही हटाया गया ।सोमवार की शाम उप प्रभागीय वनाधिकारी ने मार्ग दर्शन में रेंज की टीम ने अतिक्रमण हटाते हुए उक्त भूमि को कब्जे में ले लिया ।बताया कि अब उक्त भूमि पर पहले की तरह जंगल बसाया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो लोग भी सड़क किनारे या कही भी वन भूमि पर कब्जा कर रखे है वे कब्जा हटा ले अन्यथा वन विभाग कब्जा हटाएगी और उसमे आने वाला खर्च भी अतिक्रमण कारी से वसूलने की नोटिस जारी करेगी। टीम में नागेंद्र कुमार गौतम,संजीव कुमार,छोटे लाल, श्यामलाल,शैलेंद्र कुमार विमल, ब्रहमद्दीन विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।