संवाददाता – विशाल गुप्ता वीजपुर।
बीजपुर(सोनभद्र) क्षेत्र के बिभिन्न मंदिरों सहित पुलिस स्टेशन और निजी आवासों के पूजा घरों में धूमधाम से बिधि विधान पूर्वक कान्हां का जन्मदिन हर्षउल्लास पूर्वक भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर को भब्य तरीके से सजाया गया था यहाँ एक दिन पूर्व से अखंड हरिकीर्तन के आयोजन में भक्तों का लंबा तांता लगा रहा।थाना परिसर स्थिति मंदिर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर भब्य झांकी सजाई गई थी। पुनर्वास प्रथम स्थिति बेड़िया हनुमान मंदिर,दुधहिया माता मंदिर,एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर,बकरिहवा, सेवकाडॉडं, सिरसोती,बीजपुर बाजार स्थिति श्रीराम चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।क्षेत्र में कान्हां के कुछ भक्तों ने अपने घरों में डोल रख कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाते हुए बृहद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।रात 12 बजे जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जय कारे से ब्रह्मांड गूँजउठा।इस दौरान महिलाओं ने सोहर और मंगल गीत गा कर समां बांध दिया।