सैंपल में मानक व शुद्धता सही पाई गई,महिला शौचालय नही होने पर व गैलन में डीजल पेट्रोल नही देने हेतु नोटिस चस्पा करने की ही गई हिदायत
विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल
सोनभद्र। ओबरा-स्थानीय थाना क्षेत्र के मेन मार्केट चोपन रोड बैरियर के समीप जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में उपभोक्ताओं से मिली शिकायत पर सुभाष पेट्रोल पंप पर बुधवार को आपूर्ति निरीक्षक, तहसीलदार ओबरा व डीएसओ अचानक मौके पर पहुंचकर उक्त टंकी का सैंपल लिया गया।जिसमे डीजल और पेट्रोल की मात्रा मानक के अनुरूप सही पाया गया।जबकि अधिकारियों द्वारा बताया गया कि महिलाओं को शौचालय जाने के लिए अलग वॉशरूम नही होने पर नाराजगी जताई गई।साथ ही किसी भी उपभोक्ता को डीजल या पेट्रोल गैलन में नही देने के लिए नोटिस चस्पा करने की सख्त हिदायत दी गई।