सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS पोर्टल पर माह अगस्त में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए सोनभद्र पुलिस प्रदेश में अव्वल रहकर कुल 115 अंक में से 115 अंक प्राप्त किया । समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया तथा सोनभद्र पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी। जनपद के 16 थानों 1. महिला थाना रॉबर्ट्सगंज 2. थाना अनपरा 3. थाना रामपुर बरकोनिया 4. थाना पिपरी 5. थाना करमा 6. थाना म्योरपुर 7. थाना शाहगंज 8. थाना रॉबर्ट्सगंज 9. थाना कोन 10. थाना रायपुर 11. थाना बीजपुर 12. थाना चोपन 13. थाना विण्ढमगंज 14. थाना घोरावल 15. थाना बभनी 16. थाना जुगैल ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के थानों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा IGRS में कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की गयी।
Pooja Khedkar: IAS बनने के बाद तबाह हो गया करियर, अब जेल तक जाने की आ गई नौबत!
IAS Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस बनने के आरोप लगे. यूपीएससी ने उन पर...