सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.09. 2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर हाईडिल मैदान के पास दक्षिण दण्डईत बाबा के पीछे से चोरी की योजना बना रहे 02 नफर अभियुक्तगण 1. आनन्द कुमार खरवार उर्फ बड़क पुत्र राधेश्याम, निवासी बढ़ौली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष, 2. प्रिन्स पाठक पुत्र सन्तोष कुमार पाठक, निवासी रतवल, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष । को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी करने वाले उपकरण बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-519 /2023 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 04.09.2023 समय 02.20 बजे रात्रि स्थान हाईडिल मैदान के पास दक्षिण दण्डईत बाबा के पीछे थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- आनन्द कुमार खरवार उर्फ बड़क पुत्र राधेश्याम निवासी बढ़ौली थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
- प्रिन्स पाठक पुत्र सन्तोष कुमार पाठक नि0 रतवल थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी के उपकरण एक अदद हथौड़ी, एक अदद छेनी, हेक्सा ब्लेड, एक अदद रिन्च व पेचकस बरामद किया गया।
अभियुक्त आनन्द कुमार खरवार उर्फ बड़क का आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0-524/2017 धारा 313, 323, 498-A,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-610/2022 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-611/2022 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-519/2023 धारा 401 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त प्रिन्स पाठक का आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 498/2022 धारा 394,411 भा0द0वि0 थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-765/2016 धारा 342 भा0द0वि0 थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-1043/2016 धारा 41,411,414 थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-519/2023 धारा 401 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, प्रभारी चौकी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी रविकान्त गौतम, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी शिवशंकर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।