राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग।
विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल
सोनभद्र 4 सितम्बर 2023 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान अतुल प्रताप पटेल एड, दमाराम सिंह यादव एड, पवन कुमार सिंह एड, वी पी सिंह एड व महेंद्र प्रताप सिंह एड
के नेतृत्व में गाजियाबाद में अधिवक्ता की दिनदहाड़े हत्या व हापुड़ में पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर में निहथे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक किया गया लाठीचार्ज के विरोध हो रहे प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चक्रमण करते करते हुए अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी रावटसगंज सोनभद्र को सोपा गया ! महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग किया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अभिलंब स्थानांतरण, दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया और महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है उन पर मुकदमा दर्ज हो, प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस के मनगढ़ंत झूठी कहानी बनकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें तुरंत वापस लिया जाए, अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत पूरे प्रदेश में लागू किया जाए एवं हापुड़ में अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए ! विरोध प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट, अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, राजेश कुमार सिंह एडवोकेट, दयाराम सिंह यादव एड,हीरालाल पटेल एडवोकेट, महेंद्र कुशवाहा एड, अनिल कुमार सिंह एड, प्रदीप कुमार एड, चंद्र प्रकाश सिंह एड आदि लोग उपस्थित रहे!