विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर डगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास औड़िहार गोरखपुर रेल लाइन पर शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान क सूचना परिजनों को दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर जलालाबाद निवासी सोनू यादव (20) पुत्र राम नगीना यादव शुक्रवार को तमसा ट्रेन पर सवार होकर, नायकडीह से वाराणसी जा रहा था। इस दौरान हवा लेने और बाहर का नजारा देखने के लिए वह ट्रेन की गेट पर बैठा था। तभी सैदपुर के हसनपुर डागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सोनू अपने पिता की सबसे छोटी संतान था। वह अपनी बहन प्रियंका और मनीष यादव से छोटा था। पिछले साल मई में सोनू की शादी करिश्मा यादव से हुई थी। पति की मौत खबर सुनकर पत्नी करिश्मा और मां पियासा देवी का बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण दोनों को समझाते हुए ढ़ाढस बंधा रहे हैं। लेकिन उनके आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं। सोनू जेसीबी का ड्राइवर था।