विंध्य ज्योति गाजीपुर।
मुहम्मदाबाद। सुखपुरा गांव की स्निग्धा प्रधान ने पीसीएस जे परीक्षा में 16वां स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसके पहले पीसीएस जे की
परीक्षा 2018 में व बिहार पीसीएस जे की परीक्षा में भी परीक्षा में बैठी थी, जिसमें सफलता नहीं मिली। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानीं। वे कहतीं हैं कि माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया कि तुम्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मैं शुरू से ही पीसीएस जे का लक्ष्य लेकर चल रही थी। इसके लिए 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी। सुखपुरा निवासी ग्रामीण बैंक से अवकाश प्राप्त मैनेजर ओम नारायण प्रधान की छोटी पुत्री स्निग्धा प्रधान गाजीपुर के सेंट जान्स स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की हैं। इसके पश्चात दिल्ली के प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएलबी और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की। वह अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं।