विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले में रेल रोड पुल पर जल्द शुरू होगा।डीडीयू-दिलदारनगर से सोनवल होते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन जाने वाली नई रेल पर बहुत जल्द ही सवारी गाड़ी के अलावा मालगाड़ी का संचालन शुरू हो सकता है। इस कवायद में रेल महकमा तेजी से जुट गया है। इसको लेकर रेल मंत्रालय को पूर्व में महकमे की ओर से एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है।मंत्रालय की ओर से अभी इस बावत हरी झंडी अभी नहीं दी गई है, लेकिन रेलवे के अधिकारी अपनी तरफ से ट्रेन संचालन को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं। इसी कवायद में एनईआर वाराणसी के सीनियर डीओएम ने एक पत्र जारी कर सभी मातहतों और कार्यदायी संस्था को शेष कार्य पूरा करने का फरमान जारी किया है ताकि मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इस नए रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन नये रूट पर नंदगंज से मालगाड़ी, जबकि वाराणसी सिटी स्टेशन से मेमू गाडी संचालन की योजना बना रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डीडीयू से दिलदारनगर होते हुए सोनवल, गाजीपुर से वाराणसी सिटी स्टेशन तक पैसेन्जर ट्रेन चलाने की रूपरेखा बना रहे हैं। इसको लेकर ईसीआर और एनईआर के अधिकारियों के बीच जानकारियों का आदान-प्रदान तेज हो गया है।यात्रियों को होगी काफी सहूलियत इस नये रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मालूम हो कि 1766 करोड़ की 51 किमी लम्बी ताड़ीघाट- मऊ रेल विस्तारिकण परियोजना की आधारशिला पीएम नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को रखी थी। इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के सीनियर डीओएम अजय प्रताप सिंह ने बताया कि नए रूट पर नंदगंज से मालगाड़ी और वाराणसी सिटी से मेमू ट्रेन संचालन शुरू करने के लिए सम्बन्धित कार्य किया जा रहा है।