संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
पोषाहार वितरण के पश्चात पोषण टैकर ऐप पर डाटा फीडिंग में तेजी लाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को किया गया निर्देशित।
बी0एच0एन0डी0 की बैठक निर्धारित रोस्टर सेशन के अनुसार और पोषण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की मानीटरिंग बेहतर ढंग से की जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘पोषण अभियान‘‘ की जनपद स्तरीय पोषण कन्वर्जेन्स सम्बन्धी बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चों का स्वस्थ्य होना जरूरी है, कुपोषण मुक्त गांव की संकल्पना के साथ ही अधिकारियों को गांव के हिसाब से कार्य आवंटित किये गये हैं, उन्हेंने कहा कि गांवों को शत- प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने हेतु प्रभावी कदम उठायें जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने 0-3 माह व 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के पोषण टैकर ऐप पर बच्चों के वजन की फीडिंग की प्रगति की समीक्षा की और सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण टैकर ऐप पर बच्चों के वजन फीडिंग का कार्य बेहतर ढंग से निगरानी की जाये और समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर बच्चों के वजन का परीक्षण भी किया जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने बी0एच0एन0डी0 की बैठक रोस्टर सेशन के अनुसार किये जाने व पोषण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की मानीटरिंग बेहतर ढंग से किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपनी विकास खण्ड क्षेत्रों में बी0एच0एन0डी0 की बैठक रोस्टर सेशन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और बेहतर ढंग से मानीटरिंग भी करेंगंे, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की बेहतर ढंग से मानीटरिंग करना सुनिश्चित करें, जिन बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान के तहत मानीटरिंग व निरीक्षण के कार्यों मे शिथिलता बरती जायेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सैम-मैम बच्चों समय पोषाहार व दवाएं उपलब्ध करायी जाये और उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर परीक्षण भी कराया जाये, जिससे कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सके सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 18 बिन्दुओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण के कार्य की प्रगति में शिथिलता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांधु शेखर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।