संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे भिन्न-भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर दिनांक 29.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में 03 पुरुष व 02 महिलाओं को गिरफ्तार कर निवारक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण निम्नलिखित है –
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण-
- सेराज अख्तर पुत्र अख्तर अली, निवासी छपका, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष ।
- मीना पत्नी मुरलीधर, निवासी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष ।
- रमऊती पत्नी कमलेश, निवासी रघुनाथपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.बिमलेश कुमार पुत्र ललाऊ, निवासी मुठेर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष ।
5.अशोक कुमार पुत्र लालजी, निवासी ग्राम मुठेर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।