डाला सोनभद्र- डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई वार्ड नंबर 4 में घर से दो बच्चों की मां को कुछ लोगों ने बहलाकर फुसलाकर अपने साथ लेकर चले जाने की घटना प्रकाश मे आते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप, पति ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया पीड़ित दिलीप कुमार पुत्र राम अवतार ने बताया कि मेरी पत्नि पान कुमारी उम्र करीब 33 वर्ष को घर डाला चढाई झपरहवा टोला से दिनांक 27-08-2023 समय शाम 7 बजे कुछ पुरुष व महीला अपने साथ बहाला फुसला कर कही लेकर साथ चले गये ।मैं बाजार से घर पहुंचा तो देखा की पत्नी घर पर नही है तो अपने पुत्र राजु उम्र 6वर्ष से पुछा तो बताया की मां को चंद्रिका और उनकी पत्नी कलूई , रामचंद्र व उसकी पत्नी लुसड़ी निवासीगण डाला चढ़ाई थाना चोपन व उनका समधी मुन्ना निवासी प्राथमिक विद्यालय डाला बाड़ी अपने साथ लेकर चले गये है पड़ोसियों ने बाताया की उक्त लोगो द्वारा अपने साथ आपकी पत्नी को साथ ले जाते देखा गया है और बताया गया कि ये लोग महिलाओं व लड़की को राजस्थान व अन्य जगहो पर बेचने का धंधा करते हैं जिसको लेकर मैंने डाला पुलिस चौकी में तहरीर के माध्यम से सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया हूं
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...