सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाया जा रहे ग्राम समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण में बेहतर परिणाम आने पर जनपद लगातार प्रदेश में अच्छे रैंक में बना हुआ है। इस सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर आज 81 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सिकायतो के निस्तारण के साथ इस सप्ताह के थीम अबकी बरसात शौचालय के साथ आयोजित ग्राम समाधान दिवस में कुल 159 शिकायत प्राप्त हुई मौके पर 127 शिकायतों का निस्तारण किया गया। ग्राम समाधान दिवस में शौचालय के लाभार्थियों से बात कर शौचालय का कार्य शुरू कराए जाने और जिसका शौचालय छत स्तर और हमला लग गया है उसका द्वितीय किस्त की धनराशि जारी किए जाने की बात हुई। कुल शौचालय के सापेक्ष 2953 शौचालय के सापेक्ष 773 शौचालय पर आज कार्य प्रारंभ हो गया है और 496 लाभार्थी का द्वितीय किस्त की डिमांड भेजने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम समाधान दिवस का आयोजन शिकायत निस्तारण के साथ सभी विभागों की जिन योजनाएं पर कार्य हो रहा है उनकी ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों से बात कर कार्य की गति को और बढ़ाया जाना है। इस सोमवार अबकी बरसात शौचालय के साथ अभियान में यह प्रयास किया जा रहा है की इस बरसात जिनके पास शौचालय की सुविधा नही है उपलब्ध हो जाए और शौचालय निर्मित करा कर लोग इसका प्रयोग करने लगे। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के तहत अगले शुक्रवार को किसी अन्य विभाग के अन्य योजनाओं के साथ ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...