सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 28.08.2023 को महिला थानाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज सरोजमा सिंह के नेतृत्व में शक्ति दीदी/मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय, राबर्ट्सगंज में छात्राओं को मिशन शक्ति/शक्ति दीदी के तहत पम्पलेट वितरित कर उनके अधिकारों के बारे में जानकरी दी गयी तथा बाल विवाह, बाल अपराध, साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी टोल फ्री नम्बरों जैसे 1090, 112, 181, 102, 108, 1076, 1098, 1930 आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सरोजमा सिंह व शक्ति दीदी की टीम मौजूद रही ।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...