संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौडीहा दुद्धी मार्ग के बीच नौडीहा में शनिवार को चार बजे मैजिक के चपेट में आकर बिपरित दिशा से आ रहें बाइक सवार लगभग 30 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी बघाडू कोतवाली दुद्धी को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने बताया
कि घटना के बाद मैजिक वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को दुद्धी सी एच सी भेजा गया।ग्रामीणों ने बताया की घायल युवक का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है ।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस बुलाया गया लेकिन घंटे भर बाद भी एंबुलेंस नही पहुंचा तो उसे निजी वाहन से अस्पताल दुद्धी भेजा गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी है।मौके पर पहुंची पुलिस एस आई ओमप्रकाश सिंह अपने कांस्टेबल की सहायता से दोनों गाड़ियो को कब्जे में लेकर घटना की पूर्ण जानकारी में जुट गई।मौके पर अमरेश कुमार,जनक,इंद्रमणि,राजकुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।