विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में लोकतंत्र में हर व्यस्क नागरिक को अपना जन प्रतिनिधि चुनने की नैतिक भागीदारी का अवसर मिले इसके लिए मतदाता सूची में उसका नाम सम्मिलित होना जरूरी है। जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर पर संशोधित व पुनर्क्षित किया जाता है। ऐसे में देश के सबसे बड़े राजनैतिक दल का कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति का नाम जो मतदाता सूची के योग्य हो वह छूटने न पाए। यह बात भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा आयोजित वोटर चेतना महाभियान के एक दिवसीय जिला कार्यशाला को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कही।उन्होंने कहा कि मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। जिसके निर्णय से चुना गया प्रतिनिधि एवं चुनी गई सरकार देश और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज देश और प्रदेश में लगातार जन कल्याण तथा विकास के जो अनगिनत अतुलनीय कार्य सम्पादित हो रहे हैं वह देश व प्रदेश के सर्वाधिक जिम्मेदार मतदाताओं के द्वारा लिए गए निर्णय का ही परिणाम है।उन्होंने गाजीपुर के पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में गाजीपुर कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी की होने वाली है। इसमें कोई संदेह नहीं है। कार्यशाला में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, ब्रिजेन्द्र राय, जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, श्यामराज तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।