ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में 27 अगस्त को होगा भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं दुद्धी के प्रथम विधायक तथा प्रखर पत्रकार और गांधीवादी विचारक रहे पंडित ब्रजभूषण मिश्र ग्रामवासी जी की मनाई जाएगी 124वीं जयंती।
पंडित ब्रजभूषण मिश्र
ग्रामवासी- कृपाली स्मृति संस्थान लखनऊ द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘अग्निपुष्प’ एवं ग्रामवासी विशेषांक का होगा लोकार्पण।
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। हिंदी पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में लगभग पांच दशक वर्ष से सम्यक रूप से सक्रिय रहकर देश, काल और समाज की संरचना में अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करने वाले पूर्वांचल के वरिष्ठ कलमकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी (सोनभद्र) और डॉ कृष्णावतार त्रिपाठी राही भदोही को पंडित ब्रज भूषण मिश्र- कृपाली स्मृति संस्थान लखनऊ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी संस्थान की महासचिव शुभाशा मिश्रा ने शुक्रवार को देते हुए बताया कि उपरोक्त वरिष्ठ कलमकारों को यह सम्मान चोपन के सोन नदी तट स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम मे 27 अगस्त 2023 को प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दुद्धी के प्रथम विधायक, गांधीवादी विचारक एवं पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर रहे स्वर्गीय ब्रज भूषण मिश्र ‘ग्रामवासी’ जी की 124वीं जयंती तथा उनके द्वारा स्वाधीनता आंदोलन को धार देने के लिए निकाले जा रहे ‘ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र के शताब्दी वर्ष पर आयोजित भव्य समारोह में दिया जाएगा।
संस्थान की महासचिव एवं समारोह की आयोजक शुभाशा मिश्रा ने यह भी बताया है कि इस मौके पर साप्ताहिक समाचार पत्र ग्राम वासी के विभिन्न अंकों में प्रकाशित संपादकीय एवं अग्रलेखों की एक संग्रहणीय पुस्तक ‘अग्निपुष्प’ और ग्रामवासी विशेषांक का लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने सोनांचल के कलमकारों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों एवं दादाजी के प्रति अनुराग रखने वाले सम्मानित जनों से 27 अगस्त रविवार को 11:30 बजे तक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में पहुंच कर समारोह को सफल बनाने की अपील की है।