चोपन/सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं से हो रही आम समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। अभियान में एक दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को कड़ी मेहनत के बाद पकड़ कर नगर पंचायत कर्मियों ने गौशाला सुरक्षित भेज दिया। बताते चले कि स्टेट हाइवे व नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा पशु वाहन चालकों व पैदल चलने के लिए आवारा पशु खतरनाक साबित हो रहे है आए दिन इनकी झुंड सड़कों पर दिखाई देती है। जो की बड़ी दुर्घटना को दावत देती है। पूर्व में नगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन्ही पशुओं के कारण नगर के नगर में छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय के दिशानिर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाया गया। अभियान में करीब आधा दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर पंचायत कर्मियों ने गौशाला भेज दिया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय ने बताया कि नगर में आवारा पशु आम जनता के लिए खतरनाक साबित हो रहे है आए दिन इनकी झुंड सड़को पर दिखाई देती है जो की बड़ी दुर्घटना को दावत देती है तथा संज्ञान में आया है की पूर्व में नगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन्ही पशुओं के कारण नगर के कई लोगों की जाने भी जा चुकी है। भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो अपने नगरवासियों के सुरक्षा के लिए इस तरह का अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है तथा पशु पालकों को यह हिदायत दी जाती है की अपने पशुओं को बाधकर रखे यदि कोई पशु चिन्हित कर ली गई तो उसके मालिको के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय,संदीप दोहरे,संतोष कुमार, विलेन्द्र, भरत इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे। लोगो की जाने भी जा चुकी है। भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो अपने नगरवासियों के सुरक्षा के लिए इस तरह का अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है तथा पशु पालकों को यह हिदायत दी जाती है की अपने पशुओं को बाधकर रखे यदि कोई पशु चिन्हित हो जाता है तो उसके मालिकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बताते चले कि, गुरुवार को ही नगर पंचायत में आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने की शिकायत की गई थी। जिसपर लिपिक अंकित पांडेय ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था और कहा था कि अधिशासी अधिकारी से निर्देशित कराकर एक मुहिम छेड़ी जाएगी आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए और उनकों सुरक्षित गौशाला पहुचाने के लिए। ये मुहिम बदस्तूर जारी रहेगा। आवारा पशुओं को पकड़ने में लिपिक अंकित पांडेय, संदीप दोहरे, संतोष कुमार, विलेन्द्र, भरत के साथ अन्य कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत की।
Pooja Khedkar: IAS बनने के बाद तबाह हो गया करियर, अब जेल तक जाने की आ गई नौबत!
IAS Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस बनने के आरोप लगे. यूपीएससी ने उन पर...