विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में कल दिनांक 23.08.2023 को थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर फतेहपुर अटवा के पुराने पुल से अभियुक्त हिमांशु प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान निवासी ग्राम व पोस्ट प्रधान की बरेजी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास कुल 03 किलो 990 ग्राम नाजायज गांजा व 01 अदद वन प्लस मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 140/23 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान निवासी ग्राम प्रधान की बरेजी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के है।