विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।गाजीपुर के देवली, सलामतपुर स्थित गोपीनाथ पीजी कॉलेज और आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर आमजन को “मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है और इसके बारे में विद्यार्थियों और नई पीढ़ी को जानना अति आवश्यक है। जागरूकता चेतना रथ को जिले के कासिमाबाद में स्थित गोपीनाथ पीजी महाविद्यालय के संरक्षक राकेश त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा त्रिपाठी और ग्राम देवली के ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 अमृत कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मैमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी।