समूह की 20 महिलाओ को मिला रोजगार, तो सुधरी आर्थिक स्थिति
संवाददाता-प्रदीप कुमार
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में तैयार हो रहा है पुष्टाहार,
लिलासी/सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक परिसर में स्थापित पुष्टाहार इकाई में आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए एक लाख दो हजार 520 पैकेट पुष्टाहार प्रतिमाह तैयार हो रहा है।उन्नति प्रेरणा महिला लघु उद्योग द्वारा संचालित इस उद्योग को स्थापित करने में लगभग एक करोड़ की लागत लगाई गई है।और स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओ को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक रवि कुमार और सुजीत ने बताया कि इस लघु उद्योग से 6 प्रकार के पौष्टिक पुष्टाहार का निर्माण किया जा रहा है जिसमे 6माह से 6 वर्ष के कुपोषित बच्चो के लिए आटा, बेसन हलवा, तथा तीन से 6 वर्ष के बच्चो के लिए बर्फी, मूंग दलिया, खिचड़ी और गर्भवती धात्री महिलाओ के लिए मूंग खिचडी दलिया आदि तैयार हो रहा है।बताया कि आंगन वाड़ी केंद्रों पर गांव में गठित समूह की महिलाए यहां से पुष्टाहार ले जाकर केंद्रों तक पहुंचाती है।वहा हर माह लाभार्थियों को इसका वितरण किया जा रहा है। बताया कि लघु उद्योग को स्थापित करने में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत भवन और जनरेटर सहित मशीन लगाने में खर्च आया है। अरविंद ने बताया कि पहले बाहर से मंगाया जाता था।लेकिन उद्योग की स्थापना से पुष्टाहार निर्माण में रोजगार तो मिल ही रहा है साथ ने लागत भी कम आ रही है। 20 महिलाए तीन शिफ्ट में काम करती है।