संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
▫️मौत की खबर लगते ही परिजनों मे मचा कोहराम
बभनी। बैजनाथ धाम देवघर में जलाभिषेक करने गए बभनी निवासी युवक की सोमवार के शाम जिला अस्पताल देवघर में मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार बभनी पोखरा से रिजर्व वाहन से 30 की संख्या में कांवरिया बोल बम देवघर के लिए गए थे।सभी कांवरियों ने सुल्तानगंज गंगा घाट से जल उठाकर देवघर बैजनाथ धाम के लिए चल पड़े।सोमवार को सभी बम बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक किये।जलाभिषेक करने के बाद सुरेंद्र कुमार गुप्ता 30 पुत्र नानदाऊ गुप्ता निवासी पोखरा की तबीयत अचानक खराब हो गई।साथी कांवरियों ने पहले अस्थाई चिकित्सा शिविर मे उसे उपचार के लिए ले गए।जहां बिगड़ती हालत देख उसे एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल देवघर ले गए।वहां उपचार चालू हो गया लेकिन सुरेंद्र की हालत बिगड़ती जा रही थी।चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।साथी उसे हायर सेंटर लेकर जाने की तैयारी करते कि सुरेंद्र कुमार ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया।साथी की मौत के बाद सभी कांवरिया मायूस हो गये।घटना की सूचना जरिए मोबाइल परिजनों को दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई और कोहराम मच गया।उधर पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव लेकर एम्बुलेंस से साथी घर के लिए रवाना हो गए हैं।