संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेणुकूट सोनभद्र। मंगलवार को नवनिर्मित मजदूर एकता हिण्डालको श्रमिक यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद शिला पट्ट का अनावरण करके एवं नये यूनियन भवन का फीता काटकर हिण्डालको संस्थान के मुखिया सी०ओ०ओ० एन0 नागेश जी एवं कलस्टर हेड एच0आर0 जसबीर सिंह जी तथा एच०आर० वी०पी० परनीत सिंह जी और मेडिकल सर्विसेज हिण्डालको अस्पताल के हेड भाष्कर दत्ता जी ने किया। इसके पश्चात नई यूनियन मजदूर एकता हिण्डालको के अध्यक्ष ज्ञानघर पाण्डेय, मंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, संयुक्त मंत्री विनय सिंह, संगठन मंत्री रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य देशबंधु सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, मनीष राय, सुनील कुमार सिंह, रबिन्द्र सिंह, संजय सिंह, अशोक सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्रा ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी शिव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डालको संस्थान के मुखिया सी०ओ०ओ० एन० नागेश जी ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूरों और संस्थान के विकास के लिए यूनियन और प्रबंधन का साथ ही संस्थान को और आगे बढ़ायेगा। इसके पश्चात नवनिर्मित कार्यालय भवन, मजदूर एकता हिण्डालको द्वारा सुन्दर कांड व भण्डारा का आयोजन किया गया, जिसमें अपार समूह में हिण्डालको कर्मचारियों ने भाग लिया।