संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूरी तरह से निःशुल्क है, इस योजना के नाम पर यदि किसी कर्मचारी या व्यक्ति के द्वारा प्रधानमंत्री आवास(शहरी) के नाम पर शुल्क की मांग की जाती है तो उसके सम्बन्ध में परियोजना निदेशक डूडा के मो0 नं0- 9151999519 एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में कार्य में जाकर दिवस में या मो0 नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इस कार्य में संलिप्त पाये जाने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।