विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाज़ीपुर जिले में पुलिस ने निकाली मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा में एसपी ने किया बाइक की सवारी।गाज़ीपुर में ”आजादी के अमृत महोत्सव” समापन समारोह के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत गाजीपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर, सीओ सीटी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाज़ीपुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे। मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा पुलिस कार्यालय गाजीपुर से विकास भवन चौराहा होते हुए पुलिस लाइन तक निकाली गई।इस दौरान जवानों संग राष्ट्रगान गाया गया। भारत माता की जयकार करते हुए तिरंगा यात्रा की समाप्ति की गई। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुलिस अफसर भी शामिल रहे। इसके अलावा जिले के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा थाना भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन से आए हुए पुलिसकर्मी शामिल हुए। मोटर साइकिलों पर तिरंगा लेकर सड़क पर निकले वर्दीधारियों ने भारत माता जय के नारे भी लगाए। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि आज पुलिस विभाग द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जो शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।