विंध्य ज्योति गाजीपुर ।शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। गाजीपुर के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। काशी कप किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन वाराणसी के शिवपुर में 10 अगस्त को किया गया, जिसमें गाजीपुर के केएस मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के 11 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया और गाजीपुर का नाम रोशन किया। इनमें जया दुबे ने 43 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, काजल 45 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मुस्कान मौर्य 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जया कुशवाहा 26 किलों भार वर्ग में स्वर्ण पदक, संजना मौर्य 35 किलो भार वर्ग में रजत पदक, प्रियंशु दुबे 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ मौर्य 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत आलोक प्रकाश 51 किलो भार वर्ग में रजत पदक, उपेंद्र चौधरी 52 किलो भार वर्ग में रजत पदक, ज्ञानेन्द्र कुमार बिंद 48 किलो भार वर्ग में रजत पदक और रोशन शर्मा 35 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया। कोच कृष्णा कुमार शर्मा के देखरेख में खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए। टूर्नामेंट जीतकर आए खिलाड़ियों और कोच कृष्णा कुमार शर्मा का गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर माला पहना कर सम्मानित किया गया। गाजीपुर के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।