संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना म्योरपुर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक-13.08.2023 को अभ्यस्त चोरों का गिरोह जो गैंगेस्टर अधिनियम में भी निरुद्ध रह चुका है और जमानत पर छूटकर आने के बाद पुनः वाहनों से डीजल चुराने के अपराध में शामिल हो गया था को आश्रम मोड़ के पास से सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के सामान व तेल चुराने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया । उक्त के संबंध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-81/2023 धारा-401 भा0द0वि0 का पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।