संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवगत कराना है कि दिनाकं 12.08.23 को वादिनी द्वारा थाना ओबरा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे अंकित किया गया था कि अभियुक्त नीरज जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल, निवासी खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष के द्वारा वादिनी के साथ दिनाकं 08.08.2023 को घर मे घुसकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी । वादिनी/पीडिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/23 धारा 323, 328, 376, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । आज दिनांक 13.08.2023 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा अभियुक्त नीरज जायसवाल उपरोक्त को 20 घण्टे मे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।