संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। धनवंतरी पतंजलि संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने योग आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के माध्यम से जनहित और राष्ट्रहित में समाज के प्रति अनेक कार्य किए हैं और कोरोना काल मे कई हजार मरीजो को 45 दिन कोरोना हॉस्पिटल में रहकर योग-आयुर्वेद एवमं आयुर्वेद काढ़े बनाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलो के मुख्यालयों हॉस्पिटल में लोगो की कोरोना मरीजो की जान बचाई, संस्थान की छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी यशस्वी पाण्डेय एवमं सन्स्थान के व योग संघर्षों के सहयोगी आयुष बंसल ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक जी पिछले 14 वर्षों से नंगे पैर कई सरकारी नौकरी छोड़कर राष्ट्र निर्माण में ब्रह्मचारी बनकर सेवा कर रहे है। धनवंतरी पतंजलि समिति संस्थान उत्तर प्रदेश प्रभारी दरोगा देव यादव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी व संस्थापक सदस्य संदीप मद्धेशिया ने बताया कि आचार्य अजय पाठक जी ने इससे पूर्व में भी योग में दो बार विश्व कीर्तिमान हासिल कर जनपद सोनभद्र का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन किया था,संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वं पश्चिम बंगाल की प्रदेश प्रभारी ओलंपिया मुखर्जी जी ने कहा की इस बार आचार्य जी द्वारा 28 सितम्बर की वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में पुनः सम्मिलित होकर तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर पुनः विश्व कीर्तिमान हासिल कर संस्थान के साथ-साथ प्रदेश में गौरव हासिल करेंगे,संस्थान की संस्थापक सदस्य एवमं राष्ट्रीय प्रभारी फ़िजी आयरलैंड की वर्तमान निवासी अनामिका अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के माध्यम से पूरे देश ही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग-आयुर्वेद के माध्यम कई हजार योग साधको को रोग मुक्त कर स्वास्थ लाभ दिया है और साथ संस्थान की की विन्नता जगह शाखाओं के माध्यम से योग प्रशिक्षको के माध्यम से संस्थान के उद्देश्य को पूरा कर रहे है । जल्दी धनवंतरी पतंजलि समिति संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े गुरुकुल के निर्माण के लिए आधारशिला रखी जाएगी जिसमें योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ शास्त्रों एवं उपनिषदों की अध्ययन का पठन-पाठन किया जाएगा ।