विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में सैदपुर में शनिवार की दोपहर को सैदपुर चंदौली गंगा पुल पर एक स्कूटी सवार युवक मोबाइल फोन पर किसी से बात करते करते, अचानक उफनाई गंगा नदी में कूद गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की स्कूटी नंबर से उसकी पहचान कर, घटना की सूचना परिजनों को दिया। इसके बाद पहुंचे परिजनों और पुलिस के सहयोग से नदी में समाये युवक की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन युवक का कुछ अता-पता नहीं चल सका।घटना इस प्रकार है कि शनिवार की दोपहर को चंदौली जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत पलियां गांव निवासी कन्हैया यादव (35) पुत्र स्वर्गीय रामगति यादव स्कूटी बाइक लेकर, सैदपुर गंगा पुल पर पहुंचा। यहां पुल की रेलिंग के पास अपनी बाइक खड़ी कर, वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगा।बात करते-करते अचानक युवक कन्हैया मोबाइल के साथ ही गंगा नदी में कूद गया। यह सब कुछ देख रहे राहगीरों ने जब नदी में देखा, तो कन्हैया गहराई में समा चुका था। इसके बाद राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना सैदपुर कोतवाली को दिया।3 दिन पहले ही मुंबई से घर आया था कन्हैया मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर प्लेट से पता लगाकर, घटना की सूचना परिजनों को दिया। घटना की सूचना पाकर थोड़ी ही देर में मौके पर कन्हैया की मां कलावती देवी व पत्नी संगीता आदि परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। चीख-पुकार के बीच रोती हुई कन्हैया की मां कलावती और पत्नी संगीता भी नदी में छलांग लगाने को दौड़ पड़ीं। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर, सैदपुर कोतवाली पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि तीन भाईयों रामबली और श्यामबली में कन्हैया सबसे बड़ा भाई था। वह मुंबई में रहकर काम करता था। 3 दिन पहले ही वह मुंबई से घर आया हुआ था। नदी में जारी है युवक कन्हैया के गोताखोर ने गंगा जी तलाश शुरू कर दिया है।