संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। विकास मंच द्वारा प्रसवोक्तर केन्द्र को स्थानांतरित करने के विरोध में मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के 60वी वर्षगांठ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया धरने पर बैठे लोगों को बताते हुए मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में सक्षम अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन के बावजूद भी आजतक चिकित्सालय नहीं खुला बल्कि प्रसवोक्तर केन्द्र को स्थानांतरित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है ! जो महिलाओं के साथ न्याय संगत नहीं है इस अन्याय पूर्ण व निराशाजनक प्रयास का पुरजोर तरीके से लोकतांत्रिक व शान्ति पूर्वक विरोध जारी रहेगा ! पूर्व में दिए गए लिखित आश्वासन को पूरा न किया गया तो 24 अगस्त 2023 से अन्न त्याग आमजन मानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों व साहित्यकारों अधिवक्ताओ पत्रकारों शिक्षकों बयापारी राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनो आदि का चरणस्पर्श कर संघर्ष का आग्रह करता रहूंगा! धरना स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्विनी कुमार ने आकर कहा 15 अगस्त से पाली क्लिनिक चलेगा व शीघ्र ही चिकित्सालय चलाने का मौखिक आश्वासन देकर धरना समाप्त कराए! धरने में मुख्यरूप से मंच के महासचिव ई०शिवप्रसाद यादव उपाध्यक्ष रामभवन पटेल सचिव गिरीश लहरी परमेश्वर मौर्या लाल बहादुर देहाती रमेश निजाम उल्ला शिवपुजन दूबे अवधेश प्रांजल कनिष्क मोहम्मद शाद अनुपम आदि लोग मौजूद रहे !