संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैराही में बुधवार की शाम समाजवादी युवजन सभा की बैठक विधान सभा अध्यक्ष संत कुमार यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमे वर्तमान सरकार की विफलताओं को लेकर असंतोष जताया और कहा कि सपा ने नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है ।युवजन सभा के विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है,सरकार हर मोर्चे पर फेल है।केंद्र और राज्य सरकार गरीब जनता की अनदेखी कर रही है।जनता घुट घुट कर जीने को मजबूर है, सरकार केवल उद्योगपतियों को सरंक्षण दे रही है ।जल,जंगल ,जमीन पर से गरीबों का हक छीना जा रहा है।मौके पर निसार अहमद,अमित कुमार भारती,भगवान सिंह, धर्मजीत सिंह,राम सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर शाह,शिव प्रसाद यादव, धर्मजीत गोंड आदि उपस्थित रहे।