संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
मगरहथा थाना पन्नूगंज के रहने वाले है सत्य प्रकाश दुबे बच्ची को लेकर पहुचे एसपी दरबार।
सोनभद्र। जिले के जिला चिकित्सक पर मारपीट का मामला सामने आया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आई छात्रा और उसके परिजन को चौकी ले गई मारपीट करने वाले चिकित्सक द्वारा उल्टा पीड़ित परिवार पर ही तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की बात कही गई। आपको बता दें कि नर्सिंग का कोर्स करने के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आई छात्रा आस्था के साथ जिला अस्पताल के आंख के चिकित्सक डॉ प्रदीप सिंह ने पहले तो बदसलूकी की और डांट कर युवती को वहाँ से भगाने लगे।
जब युवती ने कहा कि आप सीनियर डॉक्टर हैं और इस तरह से बात करना आपको शोभा नहीं देता तो चिकित्सक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और छात्रा को थप्पड़ मार दिया जिससे पास में बैठे पिता सत्यप्रकाश दुबे को यह डॉक्टर का रवैया नागवार गुजरा और पिता ने चिकित्सक के ऊपर टूट पड़ा जिसके बाद वहां मौजूद स्टाफ और चिकित्सक ने मिलकर छात्रा व उसके पिता के साथ कमरे में बंद कर मारपीट की जिससे लड़की और उसके पिता सत्यप्रकाश को कई जगह चोटे आई और शर्ट फटने के साथ साथ ही शरीर पर कई जगह खून के धब्बे भी दिखाई दिए। इसके बाद चिकित्सक ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया गया पुलिस छात्रा व उसके पिता को अपने साथ चौकी ले गई। वहीं डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि छात्रा व उसके पिता मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आए थे छात्रा कहीं नर्सिंग कोर्स कर रही थी जिसके लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी और उसे जांच के लिए भेजा गया लेकिन उन्होंने जांच नहीं कराया और दोबारा जांच के लिए फीर भेजा तो मेडिकली अनफिट होने के कारण उसे अनफिट कर दिया गया जिसके वजह से पूरा विवाद हुआ ।
छात्रा ने बताया कि उन्हीं लोगों के द्वारा मारपीट शुरू किया गया चिकित्सक का यह भी कहना है कि अब इस मामले में वह तहरीर देकर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए तहरीर देंगे।हालाकि जिला अस्पताल में मार पीट का कोई नया मामला नही है डीएल के लिए मेडिकल बनवाने के लिए आये लोगो को कोई भी डॉक्टर अनफ़ीड नही करता हैं।और सिस्टम से सबकुछ बन जाता है ये रवैया हमेसा से चला आ रहा है। आजतक सोनभद्र जिले के डॉक्टर पर कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाता है शायद इसीलिए यहाँ के डॉक्टर बेलगाम हो गए है बार हाल देखने वाली बात है कि आगे चलकर क्या कार्यवाही होती है या नहीं।