संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक 09/08/2023 को समय 7.00 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से चोरी करने वाले एक नफर शातिर वाहन चोर जोगेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम चैरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त जोगेन्द्र कुमार उर्फ सोनू द्वारा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में वाहनों की चोरी करता था। इसके पूर्व भी इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के थानों में वाहन चोरी के मुकदमे पंजीकृत है। जिसमें जेल जा चुका है। बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में (1) मु0अ0सं0 106/2023 धारा 379 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र (2) मु0अ0सं0 403/2023 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश (3) मु0अ0सं0 404/2023 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश में पूर्व में पंजीकृत है। जिसमें पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
जोगेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी ग्राम चैरी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 26 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
05 अदद चोरी की मोटर साइकिल ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
(1) मु0अ0सं0- 26/2021 धारा 41/411 भादवि थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
(2) मु0अ0सं0 64/2022 धारा 3/25 Arms Act थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
(3) मु0अ0सं0 215/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश ।
(4) मु0अ0सं0 403/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली, मध्य प्रदेश ।
(5) मु0अ0सं0 404/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली, मध्य प्रदेश ।
(6) मु0अ0सं0 106/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
(7) मु0अ0सं0 108/2023 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
(1) उ0नि0 उमाशंकर सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
(2) हे0का0 रमेश सिंह कुशवाहा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
(3) का0 सुनील कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
(4) का0 अनील कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
(5) का0 गुलशन कुमार सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।