संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा चतरा ब्लॉक के संडी गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।युवा भारत के ब्लॉक सह-समन्यवक सुरेंद्र मौर्य ने बताया कि युवा भारत ट्रस्ट के संथापक सौरभ कान्त पति तिवारी एंव प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में बहुत तेजी से पौधरोपण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रदूषण के कारण वातावरण बहुत ही विकट होता जा रहा है,अगर हमलोग अभी भी नही चेते तो बहुत देर हो जायेगी।अखिलेश बिन्द एंव अभय ने बताया कि गांव में फलदार पौधों के साथ- साथ औषधीय पौधे भी लगाये जा रहे है जिससे गांव का वातावरण शुद्ध रहे और पूरे गांव को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।उक्त अवसर पर निमेष शुक्ल, रामराज सिंह,महेंद्र,अखिलेश, अभय मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।