ब्यूरो चीफ मिर्जापुर। रवि मिश्रा।
ट्राई कलर के प्रकाश से जगमग होगी ऐतिहासिक इमारत,14 अगस्त तक होगा कार्य पूर्ण
मीरजापुर – नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी चुनाव जीतने के बाद लगातार अपने वादों को पूरा कर रहे हैं नगर के स्वरूप को बदलने का जो वादा उन्होंने किया था उसको सौ दिनों के भीतर ही धरातल पर उतार रहे हैं नगर के सबसे ऐतिहासिक इमारत की घंटाघर की घड़ी कई सालों से बंद हो गई थी और इसके साथ कुछ महीने पहले गिरी आसमानी बिजली के कारण यह घड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी नपा अध्यक्ष की पहल पर दिल्ली से आई मेडिवल इंडिया ने इस ऐतिहासिक इमारत का निरीक्षण किया टीम द्वारा इस घड़ी को 14 अगस्त तक हर हाल में कार्य को पूरा कर लेने का भरोसा दिलाया है।नई घड़ी पूरी तरह से सेटेलाइट और जीपीएस सिस्टम पर आधारित होगी और ऐतिहासिक घंटाघर इमारत फिर से उस घंटों की गूंज से गुंजायमान होगा इस मौके पर नपा अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार द्वारा इस ऐतिहासिक इमारत को पहले ही संरक्षित कर दिया है यह इमारत ऐतिहासिक होने के साथ मिर्जापुर की पहचान भी है चुनावो के दौरान नगर की जनता से इस घड़ी को ठीक कराने का वादा किया था दिल्ली से आई हुई टीम को ये कार्य सौंपा गया है जिसने 14 अगस्त तक इस कार्य को पूरा कर लेना का वादा किया है इसके साथ ही इस ऐतिहासिक इमारत को ट्राई कलर से जगमग किया जाएगा जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम पर आधारित होगा,सुबह होते ही अपने आप ही उसकी लाइट ऑफ हो जाएंगी घंटाघर के ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए केवल अंदर से डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है घंटाघर परिसर में स्थित फाउंटेन को भी दुरुस्त किया जा रहा है और घंटाघर परिषर में सुलभ शौचालय भी जल्द बनवाया जाएगा जिसके लिए अधिकारीयो को निर्देशित कर दिया गया है इस मौके पर सभासद ऋषभ जायसवाल राधेश्याम गुप्ता ईओ अंगद गुप्ता नगर अभियंता विपिन मिश्रा अवर अभियंता जटा शंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।