संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
हम अपना वादा कर रहे पूरा हर गांव में लगा रहे हैं पौधे-शाहिद।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के द्वारा करमा ब्लॉक के पगिया गांव में पंचायत इकाई के अध्यक्ष इमरान के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के मुख अतिथि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शाहिद खान एंव बीडीसी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सरताज खान ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप संगठन के द्वारा जनपद के सभी गांवों में पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम कम पेड़ लगाएंगे और उसकी सेवा पुत्र के समान करेंगे, उन वृक्षों को बचाएंगे क्योकि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी उनकी सुरक्षा है।शाहिद ने बताया कि युवाओ के आदर्श और संगठन के स्तम्भ प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देश में पूरे जनपद के सभी गांवों को हरा-भरा करना है।उन्होंने बताया कि जितने भी पौधे लगाये जा रहे है उन पौधौं को यूथ आइकॉन एक वर्ष बाद जीवित देखना चाहते है। वहीं करमा ब्लॉक के प्रभारी अजहरुद्दीन एंव आशीष पाल ने बताया कि गांव में आम,अमरूद,निम्बू, आंवला,नीम, पीपल आदि के पौधे लगाये गये है।उन्होंने कहा कि वो अपने गांव में पच्चास पौधे लगा रहे है और उनकी सुरक्षा भी करेंगे जिससे वो एक बड़ा पेड़ बनकर हम सबको जीवन देने के लिए ऑक्सीजन दे सके।उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा पेंडो पर रक्षा सूत्र भी बांधा जा रहा है।उक्त अवसर पर,इमरान,सरताज अहमद खां अजहरूदिन,अरविंद कुमार रौनक खान,असफाक,काजू, कमलेश,राजू, सालू, जिशान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।