संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र बभनी। विकास खण्ड बभनी के पोखरा गांव में ग्यारह हजार करेन्ट का तार टूट जाने से तीन पशुओं की मौत हो गई।जर्जर तार पोल आए दिन दुर्घटना के कारक बन रहे हैं। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में रविवार की सुबह घर पर खुटे से बंधे तीन पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।बता दें कि पोखरा गांव निवासी रामलोचन पनिका अपने पशुओं को घर के सामने खुटे से बांध कर वो गये सुबह के चार बजे बजे करीब ऊपर से गये ग्यारह हजार का तार टुट कर गिर गया जिससे रामलोचन के तीन पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।किसानी के समय पशुओं की मौत से मानो किसान का कमर टूट गया।इस समय खेतों की जुताई चल रही थी। रामलोचन ने बताया कि इन्हीं से खेती कर रहे थे अब भूखों मरने की नौबत है। किसान ने जिलाधिकारी से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।