ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
◆ जन-जागरूकता अभियान के लिये नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभासदों से की अपील
मीरजापुर – नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता अड़तीस वार्डो के समस्त सभासद ने शनिवार की दोपहर नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन पर मेरा माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक की इस बैठक में शासन के मंशा अनुसार प्रत्येक भारतीयों के घरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराना आवश्यक है सरकारी भवनों और शहीद स्मारक स्थलों पर भव्य लाइटिंग करने के साथ झंडा लगाने का निर्देश भी दिया गया है नपाध्यक्ष ने सभासदों से वार्ड की जनता को जागरूक करने के साथ सभी कार्यक्रमो में शामिल होकर नगर की जनता को हर घर तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करने की बात कही उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के समापन में शामिल होकर हमे अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के साथ आम लोगो को जागरूक करना होगा पिछले बार स्वतंत्रता दिवस पर नगर के हर घर पर तिरंगा लहराया था इसी प्रकार इस बार लोगो को जागरूक कर इस देश के सबसे बड़े त्योहार में शामिल करने के लिए लोगो को जागरूक करना होगा देश के लोगो के अंदर राष्ट्र प्रेम कूट कूट कर भरा हुआ है हमे उनके राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है सभी लोग सोसल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगो को जागरूक करे जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके अधिशासी अधिकारी ने सभी सभासदों से राष्ट्रीय भावना को देखते हुये अपने अपने में वार्डो में सफाई नायको एवं पालिका के अधिकारियों के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।