संवाददाता – सन्तोष मिश्रा के साथ अनुज कुमार।
डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण साफ-सफाई व्यवस्था, आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय के सौन्दरीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के दिये निर्देश।
आगनबाड़ी केन्द्र में अन्न प्रशान और गोद भाराई कि निभाई रस्म
बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु का अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण संस्था के पत्रावलियों के जाॅच करने के दिये निर्देश।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में कन्या जन्मयोत्सव को हुआ कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं जागरूकता अभियान में तेजी लाने के दिये निर्देश।
केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की योजनाओं से जन-जन को किया जाये लाभान्वित- अध्यक्ष।
सोनभद्र। डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी का किया औचक निरीक्षण साफ- सफाई व्यवस्था, आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय के सौन्दरीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किये, निरीक्षण के दौरान उन्होनें खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने आगनबाड़ी केन्द्र लोढ़ी प्रथम में पहुंचकर अन्न प्रशान व गोद भराई के रस्म अदायगी की इस दौरान उन्होनें उपस्थित बच्चों से आगनबाड़ी केन्द्र पर सीधा संवाद किया और बच्चों द्वारा दिये गये जवाब पर प्रशन्नता व्यक्त की, इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी रावर्टसगंज में कन्या जन्मयोत्सव कार्यक्रम में सम्मलित हुए एंव शिशुओं को बेबी कीट, बेबी टावल व पौधों का वितरण किये और कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये इस दौरान उन्होनें अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण भी किया और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। अध्यक्ष जी ने कस्तूरबा गाॅन्धी बालिका विद्यालय उरमौरा रावर्टसगंज का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होनें ने विद्यालय में बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया इस दौरान अध्यक्ष जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हवा में गुम्बारे को भी छोड़ा इस दौरान अध्यक्ष जी ने स्कूल की छात्राओं के साथ भोजन भी किया और छात्राओं को दी जाने वाले भोजन के गुणवत्ता को भी परखा। इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संस्था के अधीक्षका द्वारा प्रस्तुत की गयी पत्रावलियों से अध्यक्ष जी संतुष्ट नहीं हुये उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया की सभी पत्रावलियों को तलब कर मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में संस्था के पत्रावलियों की जाॅच करायी जाये और उसकी आख्या मुख्यालय को प्रेषित की जाये।
इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने सर्किट हाउस के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक की बैठक के दौरान अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि नशा मुक्ति अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी को सम्मलित करते हुये व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चालया जाये और लोगो को जागरूक किया जाये कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध स्लोगन का प्रचार प्रसार किया जाय। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन हेतु लोगों को जागरूक किया जाये मातृ शक्ति को सम्बल प्रदान किया जाये कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा गाॅन्धी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को लाभन्वित करने के लिए विशेष अभियान चालाया जाये और इसके लिए जन-जन को जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्प संख्यक अधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशू शेखर शर्मा सहित अन्य जनपद स्तरी अधिकारीगण उपस्थित रहे।