ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मीरजापुर – नगर पालिका के लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय कर्मचारी संगठन के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को दस सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा सफाई कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष से कहा की समय से वेतन न मिलने के कारण उनके आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है इसलिए उनके बकाए वेतन को जल्द से जल्द खाते में डाला जाय इसके साथ संविदाकार द्वारा उनके पीएफ की कटौती तो कर ली जा रही है लेकिन पैसा खाते में जमा नही किया जा रहा है पीएफ के पैसे को उनके ईपीएफओ अकाउंट में डाला जाय सफाई कर्मचारियों द्वारा शासनादेश के अनुसार कुशल अर्धकुशल अकुशल श्रेणी के अनुसार वेतन देने की मांग की जबकि वर्तमान समय में पालिका द्वारा सभी को एकसमान वेतन दिया जा रहा है।सफाई कर्मचारियों को अन्य निगमों और पालिकाओं की तरह हर माह झाड़ू दिया जाए नगर पालिका के कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाए जिससे सरकार की पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ सफाई कर्मचारी उठा सकें आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को रविवार के ही दिन सामूहिक अवकाश दिया जाए इसके साथ ही कर्मचारियों को सातवे वेतन के लाभ के साथ एरियर का भी भुगतान जल्द किया जाए कर्मचारियों की मांग पर नपाध्यक्ष ने कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया उन्होंने कहा की आप लोगो ने कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाए दी थी आप लोग कर्मचारी के साथ एक नागरिक भी है।अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए आपकी भी जिम्मेदारी है आप सभी नगर पालिका परिवार के सदस्य है और मुखिया होने के नाते परिवार की सदस्यों की समस्या का निस्तारण करना मेरी जिम्मेदारी है आपकी समस्या को लेकर पहले ही एक कमेटी का गठन किया जा चुका है मास्टर रोल समय से न जमा होने के कारण वेतन जाने में देर लगती है मास्टर रोल को समय से जमा करने के लिए सभी विभागाध्यक्षो सफाई नायकों,निरीक्षकों को कड़ाई के साथ निर्देशित किया जा चुका है सफाई कर्मचारियों के जून माह का वेतन सभी के खाते में चला गया है और गत जुलाई माह का वेतन भी जल्द ही सफाई कर्मचारियों के खाते में पहुंच जायेगा।पिछली बैठक में मेरे द्वारा ही आप लोगो का आयुष्मान कार्ड बनवाने और मेडिकल चेकअप करवाने की बात कही गई थी मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर आयुष्मान कार्ड और मेडिकल हेल्थ कैंप जल्द ही करवाने का प्रयास करूंगा शासनादेश के अनुसार जो भी मांगे आप लोगो के द्वारा की गई उनको पूरा किया जायेगा इस मौके पर सभासद रूपेश यादव,ऋषभ जायसवाल,कर्मचारी संगठन से आशीष सुदर्शन कल्लू नारायण सुधीर अमिताभ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।