संवाददाता – सन्तोष मिश्रा के साथ अनुज कुमार।
चोपन/सोनभद्र : धनबाद मंडल चोपन स्टेशन के साथ रेनुकूट एव गढ़वा स्टेशन को भी मिलेगी बड़ी सौगात गौरतलब हो की भारतीय रेलवे आधुनिकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे देश भर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्थानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के बीच तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल में विभिन्न स्टेशनों का विकास किया जाना है। प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल के अंतर्गत चयनित सोनभद्र जनपद से चोपन , रेणुकूट एव गढ़वा स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा।
यह स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश करते हैं इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एक्सीलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कानकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं साथ ही यात्रियों के आवागमन प्रस्थान एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। इस संबंध में सहायक यातायात मण्डल प्रबंधक मोहम्मद कौशीकुल्ला ने जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए ए पुनर विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित रचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच बेहतर प्रकाश व्यवस्था बेहतर परिसंचरण क्षेत्र उन्नत पार्किंग स्थान दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि शामिल हैं। जिसमें की अकेले चोपन रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए 30 करोड़ 90 लाख की राशि प्रस्तावित की गई है। इस दौरान रेलवे के ईसीआरकेयू चोपन शाखा 1 के सचिव उमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ हर यात्री को बखूबी मिलेगा चोपन स्टेशन की पुरानी तस्वीर आने वाले दिनों में धुंधली हो जाएगी देश के नामी- गिरामी स्टेशनों में चोपन का भी नाम आएगा