संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। शुक्रवार को चोपन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी टोला बगबईशा में स्थित न्यू रेलवे ब्रिज के मेंट नंबर वन इंस्पेक्शन प्लेटफार्म पर लगी रेलिंग में साड़ी के फंदे के सहारे एक विक्षिप्त महिला का शव लटकते मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं मामले को लेकर अवधेश कुमार ने चोपन पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टीम के साथ हल्का प्रभारी त्रिभुवन राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही करते हुए जांच एवं शिनाख्त में जुट गए समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सका। वहीं स्थानीयों के अनुसार मृतक महिला लगभग दश बारह दिनों से यह महिला न्यू पुलिया के पास ही रहा करतीं थीं।